skip to content

युवा मंडल मंडल पनौल ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में चलाया सफाई अभियान !

Updated on:

aaaassasa 1

संवाददाता अमित कुमार शाहतलाई 

झंडुत्ता स्वास्थ्य खंड के अंतर्गत पढ़ने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनौल  के परिसर की सफाई स्थानीय युवक मंडल पनौल  द्वारा की गई । इस स्वच्छता अभियान में खंड स्वास्थ्य शिक्षक रमेश चंदेल, फार्मासिस्ट शांति, परिचारिका रतनी धीमान, आशा कार्यकर्ताओं सीमा अनीता, अनीता शर्मा, निशा देवी माया देवी तथा युवक मंडल प्रधान अंकुश ठाकुर सहित रजनीश , अक्षय, मोहित आदि 22 सदस्यों ने भाग लिया इससे पूर्व इस स्वच्छता अभियान को प्रारंभ करने से पूर्व युवक मंडल के सदस्यों की बैठक भी आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता ठखंड स्वास्थ्य शिक्षक रमेश चंदेल ने की स्वास्थ्य शिक्षक ने युवाओं तथा जन सामान्य से आग्रह करते हुए कहा कि डेंगू, स्क्रब टायफस और अन्य जल जनित रोगों में स्वच्छता का विशेष महत्व है | लोगों ने स्वच्छता के महत्व को अब समझ लिया है जिसके फलस्वरूप देश में प्रतिवर्ष होने वाली लाखों की संख्या में मौतें कम हुई हैं।

उन्होंने आह्वान किया कि इस सीजन में कोरोना के सभी बचाव नियमों को  अपनाने के साथ-साथ अपने घरों के आसपास सफाई रखें, पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें,  रेफ्रिजरेटरों,  टायरों, गमलों आदि की नियमित सफाई करते रहें ।

Leave a Comment