हेमलता मंडी
वॉलीबुड अभिनेत्री कंगना रणौत शनिवार की रात को अपने घर मनाली से बहन रंगोली के साथ पैतृक गांव भांबला में पँहुची जहां उसके भाई अक्षत रणौत की अगले महीने होने वाली शादी के उपलक्ष्य में कुलदेवता को बधाई देने तथा पूजा अर्चना करने के लिए सम्मिलित हुई।कंगना ने स्थानीय रीतिरिवाजों के अनुसार अपनी माता आशा रणौत,पिता अमरदीप रणौत और बहन रंगोली के साथ अपने भाई को बुटना लगाया और रिश्तेदारों तथा गांव की महिलाओं के साथ शादी के मंगल गीत भी गाए।
कंगना के भाई की शादी अगले महीने राजस्थान के किसी पैलेस में होगी तथा कुलदेवता की पूजा की रस्म अदायगी पैतृक घर में ही हो रही है।इसके बाद कंगना सधोट में अपनी नानी के घर भी जाएंगी और उसके बाद शाम को पुनः मनाली लौट जाएंगी।