ब्यूरो:-
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में दो बच्चों की मां ने केरोसिन छिड़ककर खुद को आग लगी ली जिससे वह बुरी तरह झुलस गई और उसकी मौत हो गई। पुरुवाला थाना के अंतर्गत सालवाला गांव में यह सनसनीखेज वारदात सामने आई है। महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
बताया जा रहा है कि महिला ससुराल वालों से परेशान थी। कहा जा रहा है कि लंबे समय से उसके साथ मारपीट की जाती थी। महिला कुछ समय पूर्व अपने मायके गांव कमरऊ गई थी। जहां उसने यह सब व्यथा सुनाई। उसने परिजनों से कहा था कि वह ससुराल वापस नहीं जाना चाहती।
मायके वालों ने घरेलू झगड़ा समझ कर हल्के में लिया और उसे समझाकर वापस भेजा था। मायके वालों ने आशंका व्यक्त की है कि उनकी बेटी की हत्या कर जलाया गया है। डीएसपी वीर बहादुर ने कहा कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है।