1.अभियोग सँख्या 161/20 दिनाँक 23.10.2020 अन्तर्गत्त धारा 451,323,506,427,34 भा0द0स0 थाना नादौन ।
यह अभियोग शिकायतकर्ता निवासी गाँव चलैली डाकघर बढ़ेड़ा तहसील नादौन जिला हमीरपुर की शिकायत पर पंजीकृत किया गया । दिनाँक 23-10-2020 को समय 07.15 बजे रात अपनी दुकान झरेड़ी चौक में था तो इसके पड़ोसी दुकानदार उसके लड़के व लड़के के दोस्त ने इसकी दुकान में आकर इसके साथ मारपीट, जान से मारने की धमकियां व दुकान के अन्दर सामान की तोड़-फोड़ की । इस मारपीट से इसे चोटें आईं हैं । अभियोग में अन्वेषण जारी है ।
2.अभियोग सँख्या 108/20 दिनाँक 24.10.2020 अन्तर्गत्त धारा 341,323,504,34 भा0द0स0 थाना सुजानपुर ।
यह अभियोग शिकायतकर्ता महिला निवासी गाँव लौंगणी डाकघर करोट तहसील सुजानपुर जिला हमीरपुर की शिकायत पर पंजीकृत किया गया । दिनाँक 24-10-2020 को यह व इसका पति अपने मकान के पीछे काम कर रहे थे तो इनके गाँव के दो ब्यक्तियों ने इसे गाली-गलोच व रास्ता रोककर मारपीट की । इस मारपीट से इसे चोटें आईं है । अभियोग पंजीकृत किया जाकर आगामी अन्वेषण जारी है ।