skip to content

प्रदेश भर के हजारों की संख्या में शिक्षकों को रेगुरल किया गया जानिए इस खबर में !

Updated on:

WhatsApp2BImage2B2020 06 262Bat2B2.43.502BPM 1



प्रदीप कल्याण की खबर :-
नाहन:- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एव हिमाचल सरकार में खाद्य आपूर्ति विभाग उपाध्यक्ष बलदेब तोमर नव केबिनेट में  हिमाचल प्रदेश के 10 हजार से ज्यादा पीटीए, पैट, पैरा शिक्षकों  नियमित करने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार प्रकट किया।

प्रेस को जारी बयान में पूर्व विधायक शिलाई बलदेब तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने काफी लंबे समय से नियमितीकरण की बाट जो रहे, प्रदेश भर के 10 हजार से ज्यादा शिक्षकों  जिसमे पैरा टीचर, प्राथमिक सहायक अध्यापक ( PAT),  पीटीए(PTA ) टीचर हैं जिनको रेगुरल किया गया हैं। बलदेब तोमर ने कहा कि इन शिक्षकों का दर्द अगर किसी ने समजा हैं तो माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने समझा है। उन्होंने कहा कि लंबे अरसे के बाद इन शिक्षकों के चेहेरे पर खुशी नजर आई है। हिमाचल सरकार ने इन सभी शिक्षकों को नियमित करने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया। जो काफी स्रानीय हैं। आज तक प्रदेश भर के यह शिक्षक अपनी सेवाएं तो दे रहे थे पर उनको हर बार डर रहता था लरकीं जयराम ठाकुर ने नियमित कर उनके इस डर को दूर कर दिया हैं और अब इन शिक्षकों को आर्थिक तंगी भी नही झेलनी पड़ेगी।

उन्होंने बताया कि पीटीए, पैट और पैरा टीचर अलग अलग नीति के तहत अलग-अलग समय में राज्य के सरकारी स्कलों में नियुक्त किए गए थे। लेकिन पिछली सरकार द्वारा इन टीचरों का शोषण हुवा था भाजपा सरकार ने इनको इनका हक दिलाया हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार कर्मचारियो की हितेषी हैं।  बलदेब तोमर ने कहा कि में इस सभी शिक्षकों को नियमित होने पर बधाई देता हूं। ओर में धन्यबाद करता हु प्रदेश के मुख्यमंत्री जी का व प्रदेश के शिक्षा मंत्री ।

Leave a Comment