हमीरपुर 20 अक्तूबर :- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और आयुर्वेद मंत्री डॉ. राजीव सैजल 21-22 अक्तूबर को नादौन के दौरे पर रहेंगे।
प्रवास कार्यक्रम के अनुसार डॉ. राजीव सैजल 21 अक्तूबर को देर शाम नादौन पहुंचेंगे। 22 अक्तूबर को वह नादौन अस्पताल भवन के उद्घाटन समारोह में मौजूद रहेंगे। इस भवन का उद्घाटन केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामले राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर करेंगे। इसी दिन शाम को डॉ. राजीव सैजल अपने गृह क्षेत्र लौट जाएंगे।