करियर प्वाईंट विश्वविद्यालय के उन्नत भारत प्रोग्राम द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 से अवगत करवाया मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने (एनईपी) नई शिक्षा नीति पर ऑनलाइन वेविनार का आयोजन करवाया गया। जिसमें पूरे भारत केे यूवीए प्रबंधक,एनएसएस/एनसीसी को एनईपी से अवगत करवाया व अपने संस्थान में विभिन्न गतिविधियों से लोगों को एनईपी के बारे में अवगत करवाने के लिए बोला गया।
करियर प्वाईंट विश्वविद्यालय के यूवीए सैल ने जिसका जिम्मा उठाते हुए ऑनलाइन कविज़ कम्पीटीशन,पोस्टर मेकिंग कम्पीटीशन करवाया गया जिसमें रजनी लॉ विभाग से प्रथम व रिपना द्वितीय स्थान पर रही।विवि के ऑरियनटेशन प्रोग्राम में कुलपति डॉ के एस वर्मा ने नए छात्रों को एनईपी से अवगत करवाया जिसमें उन्होने बताया कि नई शिक्षा नीति में संगीत, दर्शन, कला, नृत्य आदि को उच्च संस्थानों की शिक्षा पाठयक्रम में शामिल किया गया है। इसके अतिरिक्त उन्होने अपने व्याख्यान में प्रोैद्योगिकिकरण, एकीकरण, व ऑनलाइन डिजिटल शिक्षा के बारे में भी बताया।
इसके अलावा यूीवीए समन्वयक डॉ शशि पूनम ने भी नई शिक्षा नीति में वच्चों की स्कूलिंग से लेकर स्नातक शिक्षा तक में क्या क्या बदलाव होंगे इसके बारे में जानकारी में क्या क्या बदलाव होंगे इसके बारे में जानकारी दी। नई शिक्षा नीति 2020 को सही रूप से ग्रामीण छात्रों तक पहुुॅुंचाने के लिए 28 सितम्बर 2020 को यू वी ए सैल, सोशल सांईस विभाग और भाषा कला व संस्कृति विभाग द्वारा ऑनलाइन वेविनार का आयोजन भी करवाया जा रहा है।