ब्यूरो
नीट की परीक्षा में पास नहीं होने वाले विद्यार्थियों को सरकार ने बड़ी राहत देते हुए प्रदेश के डिग्री कॉलेजों में दाखिले की तारीख बढ़ा दी है। 16 अक्तूबर को नीट के नतीजे निकले हैं जबकि 15 अक्तूबर को प्रदेश के कॉलेजों में दाखिले बंद कर दिए गए थे।
बिना लेट फीस के 31 तक दाखिले ले सकेंगे
नीट में चयनित नहीं हो सके कई विद्यार्थियों ने दाखिले के लिए जब कॉलेजों में आवेदन किया तो संबंधित प्रधानाचार्य ने उच्च शिक्षा निदेशालय से इस बाबत स्पष्टीकरण मांगा। बुधवार को उच्च शिक्षा निदेशालय ने कॉलेजों में दाखिले की तारीख 31 अक्तूबर तक बढ़ा दी है।