skip to content

लझियाणी वासियों ने किया कमलेश कुमारी का धन्यवाद !

Updated on:

asa2B11111111111145444 1

भोरंज 24 सितंबर :- विकास खंड भोरंज की ग्राम पंचायत लुद्दर का विभाजन करके नई पंचायत लझियाणी बनाने पर क्षेत्रवासियों ने प्रदेश सरकार और स्थानीय विधायक कमलेश कुमारी का आभार व्यक्त किया है।

बुधवार को लझियाणी के निवासियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने विधायक कमलेश कुमारी से भेंट की और उनका धन्यवाद किया। पंचायत प्रधान सुरेंद्र ठाकुर की अगुवाई में आए इस प्रतिनिधिमंडल में उपप्रधान राजीव कुमार, भाजपा के बूथ अध्यक्ष और अन्य कार्यकर्ता शामिल थे। उन्होंने बताया कि लुद्दर पंचायत के विभाजन की मांग लंबे समय से चली आ रही थी। विधायक कमलेश कुमारी के प्रयासों के कारण नई पंचायत बनने से इस क्षेत्र का विकास और गति पकड़ेगा। 

Leave a Comment