संवाददाता अमित कुमार घुमारवीं
उपमंडलधिकारी घुमारवीं शशी पाल शर्मा की अध्यक्षता में उपमंडलधिकारी कार्यालय घुमारवीं में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति सप्ताह को सफल बनाने के लिए खंड स्तर के अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक की गई। उपमंडलधिकारी शशी पाल शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति सप्ताह 2 से 10 नवंबर तक चलेगा। इस सप्ताह में 1 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवाई खिलाई जाएगी। तथा 1 से 5 वर्ष तक के बच्चों एल्बेंडाजोल गोली के साथ विटामिन ए सुलेशन भी पिलाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि एल्बेंडाजोल की गोली से पेट के कीड़ों, की रोकथाम होती है तथा विटामिन ए की दवाई आंखों की रोशनी की बनाए रखने के लिए जरूरी होती है । शर्मा ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को सफल बनाने के आदेश दिए। खंड चिकित्सा अधिकारी घुमारवीं डॉ अभिनीत शर्मा ने बताया कि खंड में 1 से 19 वर्ष तक के 30,105 बच्चे है ।
जिनको 2 से 10 नवंबर तक खंड की 145 आशा कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्र के 1 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवाई और विटामिन ए की दवाई पिलाएगी। इस बैठक में रंजना शर्मा सी डी पी ओ घुमारवीं, डॉ यादवेंद्र सिंह, रवी शर्मा, स्वास्थ्य शिक्षक सुरेश चन्देल, शिखा शर्मा, राज कुमारी, कमलेश कुमारी उपस्थित थी।