संवाददाता अमित कुमार शाहतलाई
बरठीं:- विकास खंड घुमारवीं के तहत ग्राम पंचायत छत में लोक निर्माण विभाग की लापरवाही लोगों पर भारी पड़ रही है। ठेकेदार द्वारा पक्की की गई सड़क अब गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। जिस कारण वाहनों की आवाजाही में परेशानी उठानी पड़ रही है। विभाग को कई बार अवगत करवाने के बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई तो स्योथा के निवासी जगतराम में खुद ही सड़क की मरम्मत करना शुरू कर दिया।
वाहन चालकों व ग्रामीणों चरण दास, नरेश सोनी, अनूप जम्वाल, काकू जम्वाल, पिंटू, करतार सिंह, साहिब सिंह, जगत राम सहित अन्य लोगों ने बताया कि बरठीं से लेकर बिछड़ तक बने इस रोड पर जगह-जगह गड्ढे पड़ने के कारण विभाग ने कुछ माह पूर्व इसके दोबारा टेंडर लगाए। सड़क पर दूसरी बार टारिंग की गई, लेकिन विभाग ने ठेकेदार की मिलीभगत से सड़क में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा। जिस कारण दूसरी बार टारिंग उखड़ गई। ग्रामीणों ने विभाग को चेताया है कि यदि जल्दी ही सड़क को दुरुस्त नहीं किया गया तो विभाग के खिलाफ छत मुख्य चौक पर चक्का जाम किया जाएगा। जिसकी सारी जिम्मेदारी विभाग की होगी।