ब्यूरो:-
शेयर बाजार में गिरावट गहराती जा रही है। बाजार दिन के निचले स्तर पर दिख रहा है। सेंसेक्स में 700 से भी ज्यादा अंकों की गिरावट हो चुकी है और यह 2:02 बजे 40,083.51 पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स आज के उच्च स्तर 41,048.05 से 964 अंक गिर चुका है। वहीं निफ्टी के 50 में से 34 शेयरों में गिरावट दिख रही है। यूरोप के बाजार में भारी गिरावट दिख रही है। वहीं, डाओ फ्यूचर्स में 172 अंकों की गिरावट दिख रही है। इसका असर भारतीय बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है। निफ्टी अब 11748 पर आ गया है।
सुबह का हाल
शेयर बाजार आज 11वें सत्र में भी बढ़त के साथ खुला। गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 253 अंकों की तेजी के साथ 41,048.05 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 12,023.45 के स्तर से आज कारोबार की शुरुआत की। हालांकि कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 200 अंकों से अधिक की गिरावट हुई। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 248.36 अंक या 0.61 प्रतिशत की गिरावट के साथ 40,546.38 पर कारोबार कर रहा था, जबकि एनएसई निफ्टी 62.05 अंक या 0.52 प्रतिशत गिरकर 11,909 पर
सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की गिरावट टेक महिंद्रा में हुई। इसके अलावा एचसीएल टेक, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस और आईटीसी भी लाल निशान में थे। दूसरी ओर टाटा स्टील, ओएनजीसी, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, एमएंडएम, नेस्ले इंडिया और भारती एयरटेल में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा था। वहीं भारत की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी इन्फोसिस के नतीजों का असर आज इसके शेयरों पर नजर आ रहा है। सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार में इसके स्टॉक में करीब 3 फीसद का उछाल देखने का मिल रहा है। बता दें कल घोषित नतीजे के मुताबिक, इस तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा तिमाही आधार 14.4 फीसदी की बढ़त के साथ 4,845 करोड़ रुपये रहा है।
बुधवार का हाल
वैश्विक बाजारों की तेजी और स्थानीय बाजार में उतार चढ़ाव के बीच वित्तीय शेयरों की मजबूती से बुधवार को लगातार 10वें दिन बढ़त रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में कारोबार के दौरान 600 अंक से अधिक के दायरे में घट-बढ़ रही। हालांकि कारोबार के समाप्त होने पर यह 169.23 अंक यानी 0.42 प्रतिशत बढ़कर 40,794.74 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 36.55 अंक यानी 0.31 प्रतिशत बढ़कर 11,971.05 अंक पर पहुंच गया। घरेलू शेयर बाजार लगातार 10वें दिन लाभ में रहे।