प्रदीप कल्याण नाहन:-
जल जीवन मिशन के सिरमौर जिला में जुलाई, 2022 तक हर घर को नल के माध्यम से गुणवता युक्त स्वच्छ पेयजल पानी मिलेंगा । योजना के तहत जिला के दूरदराज क्षेत्रों को प्राथमिकता के आधार पर पहले पानी के कनेक्शन दिए जायेंगे।
वर्ष 2022 तक हर घर को नल के माध्यम से शुद्ध जल उपलब्ध कराने का केंद्र सरकार ने लक्ष्य रखा है जिला सिरमौर प्रशासन ने भी जल जीवन मिशन योजना के तहत 31 जुलाई 2022 तक जिला के हर घर को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है। जल एंव स्वच्छता मिशन समिति के अध्यक्ष एवं उपायुक्त सिरमौर डा आरके परूथी ने बताया कि जिला सिरमौर मे 1 लाख 20 हजार 662 पीने के पानी के क्नैक्शन दिये जाने है जिसमें से 31मार्च, 2020 तक 66 हजार 777 घरो को पानी के क्नैक्श्न दिये जा चुके है। जिला में बचे हुए घरों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पानी के कनेक्शन उपलब्ध करा दिए जाएंगे। ताकि योजना के मुताबिक सभी को शुद्ध एवं गुणवत्ता युक्त पानी मिल सके।
बाईट- डॉ आर के परुथी डीसी सिरमौर
उपायुक्त सिरमौर डॉक्टर आरके परुथी ने बताया कि योजना को पूरा करने के लिए आईपीएच विभाग के साथ जिला प्रशासन की भी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने बताया कि योजना को पूरा करने के लिए बड़ी मात्रा में फंड की आवश्यकता होगी जिसके लिए अन्य विभागों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं ताकि अन्य विभाग भी इस योजना को पूरा करने में अपना सहयोग दे सकें । उन्होंने बताया कि जिन क्षेत्रों में पेयजल की अधिक दिक्कत है उन क्षेत्रों को प्राथमिकता के आधार पर पहले लिया जाएगा। फिलहाल शिलाई विकासखंड और संगडाह विकासखंड को प्राथमिकता के आधार पर योजना में लिया गया है।