skip to content

डलहौजी में हुआ बड़ा सड़क हादसा !

Updated on:

Photo 1603272886860 1

चमन ठाकुर चंबा

डलहौज़ी थाना के तहत पठानकोट-भरमौर राष्ट्रिय राजमार्ग 154A पर हुए एक दर्दनाक हादसे में एक महिला की मौत हो गई है जबकि उसका भतीजा घायल हो गया है । हादसा सुकड़ाइंबाईं में उस समय हुआ जब महिला और उसका भतीजा एक ट्रक की चपेट में आ गए । मृतक महिला की पहचान सोमा देवी पत्नी धर्मेन्द्र कुमार निवासी भनौता जिला चंबा के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार महिला अपने परिजनों के साथ सुकड़ाइंबाईं में अपने रिश्तेदार के घर पर होने वाले जागरण के लिए आई थी । इन्होने अपने वाहन सुकड़ाइंबाईं में पार्क किये और वहां से पैदल जागरण के लिए जा रहे थे । इस दौरान सोमा देवी और उसका भतीजा राहुल बनीखेत की ओर से आ रहे एक ट्रक (HP-40A-8085)की चपेट में आ गए । हादसे के बाद लोगों ने महिला और उसके भतीजे को बाथरी अस्पताल पहुंचाया जहाँ पर चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया जबकि राहुल का उपचार जारी है।

बताया जा रहा है कि ट्रक चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया जिसे कुछ ही दुरी पर लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया । पुलिस ने ट्रक चालक अमित कुमार पुत्र दूलो राम निवासी गाँव घघीधार डाकघर बाथरी के खिलाफ तेज रफ्तारी और लापरवाही का मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही आरम्भ कर दी है वहीँ महिला के शव का डलहौज़ी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सोंप दिया गया है।

Leave a Comment