skip to content

सड़कों ने किया नालों का रूप धारण हो सकती है बड़ी घटना कभी भी !

Updated on:

WhatsApp2BImage2B2020 09 022Bat2B11.14.352BAM 1

संवाददाता चमन ठाकुर चंबा:-  
जिला चम्बा में इन दिनों मौसम का कहर ज़ोरों पर है। भटियात क्षेत्र के अंतर्गत मुख्य सड़कों समेत संपर्क मार्ग भी जगह-जगह से टूट चुके हैं। संपर्क सड़कों ने नालों का रूप धरण किया हुआ है। बात करे भटियात क्षेत्र द्रम्मन से गोला संपर्क मार्ग की तो यहाँ पर हर जगह सड़क के डंगे खिसक चुके हैं। सड़क में बड़े-बड़े गढ़े देखने को मिल सकते हैं। तो साहब जरा बच कर चलना ! यहां किसी भी समय कोई बड़ी अनहोनी घट सकती है।

उधर बात करें सबंधित विभाग की तो हादसों की जगह किसी भी प्रकार का सुरक्षात्मक संकेत नहीं लगाया गया है। बहरहाल, सड़कों के भरोसे अपना साल काटने वाले लोक निर्माण विभाग को एक बार फिर से अपनी नालायकी के चलते बड़ी राहत मिलने की उम्मीद जाग चुकी है। समस्या के समाधान की जगह करोड़ों रुपये के डेमेज की रिपोर्ट बनाकर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली है।

Leave a Comment