नादौन 14 सितंबर :- बडसर के पूर्व विधायक व भाजपा के जिलाध्यक्ष बलदेव शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत करते कहा कि नादौन विधानसभा क्षेत्र में जो ट्रांसपोट नगर आया है वह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि इसका श्रेय उनकी सरकार को जाता है मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, ट्रांसपोट मंत्री गोविंद ठाकुर व एचआरटीसी के उपाध्यक्ष विजय अगन्निहोत्री के अथक प्रयासों का परिणाम है। ट्रांसपोट नगर बनने से तीन जिलों के लोगों को फायदा होगा।
उनसे जब हमीरपुर मैडिकल कॉलेज के बारे में पूछा गया कि कांग्रेस कहती है कि मैडिकल कॉलेज कांग्रेस की देन है इस पर उन्होंने कहा कि यह केन्द्र सरकार कि देन है जेपी नडडा जब हेल्थ मिनिसटर थे तो उन्होंन इस मैडिकल कॉलेज को पास करवाया था। उन्होंने कहा कि फंड की कमी के कारण बिल्लडिंग बनाने में जरुर देरी हुई है परन्तु इसका भी अब प्रावधान कर लिया गया है तथा जल्द ही जोल सप्पड़ में भव्य बिल्लडिंग बनकर तैयार हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इस समय हमीरपुर मैडिकल कॉलेज में 156 के करीब डाक्टर काम कर रहे है तथा डेड से दो हजार के लगभग हर रोज ओपीडी हाती है।
उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण कुछ कामों में देरी जरुर हुई है परन्तु धीरे-धीरे सब कुछ पटरी पर लौट रहा है। उनसे जब पूछा गया कि डबल इंजन सरकार होने के बाबजूद फोरलेन प्रोजेक्ट का कैंसल होना क्या सरकार की विफलता नहीं है इस पर उन्होंने कहा कि इस बारे उनको जानकारी नहीं है कि फोरलेन प्रोजेक्ट किन कारणों से कैंसल हुआ है इसके बारे में केन्द्रिय मंत्री अनुराग ठाकुर से बात करेगें।
पंचायतों के चुनावों बारे भी उन्होंने खुलकर बात की फोरलेन प्रोजेक्ट केन्द्र सरकार की सौ से अधिक योजनाओं का लाभ पंचायतों के माध्यम से अंतिम गरीब व्सक्ति तक इसका लाभ पंहुचा है लोग इन बातों का ध्यान अवश्य करेंगें। कॉग्रेस को लताड़ लगाते बलदेब शर्मा ने कहा कि कॉगेस हमेशा झूठ की राजनिति करती है उनको भाजपा की विकास की राजनिति रास नहीं आ रही है। कॉग्रेस की आपसी खींचतान की वजह से उनकी बौखलाहट साफ देखी जा सकती है।