ब्यूरो
हिमाचल में नवंबर से नौवीं से जमा दो के विद्यार्थियों के लिए नियमित तौर पर स्कूल खोलने का फैसला 27 अक्तूबर को हो सकता है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में मंगलवार को होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक के लिए शिक्षा विभाग ने कई विकल्पों सहित प्रस्ताव भेजा है।
बीते दिनों हुईं ई-पीटीएम में मिले अभिभावकों के सुझावों और स्कूलों से भेजे गए माइक्रो प्लान के आधार पर सरकारउधर, कॉलेजों में फर्स्ट और सेकेंड ईयर के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के प्रमोट करने के प्रस्ताव पर भी कैबिनेट बैठक में मुहर लगेगी। परीक्षाएं लेने के लिए अब समय बचा नहीं है। ऐसे में असेसमेंट आधार पर ही विद्यार्थियों को अगली कक्षाओं में प्रमोट करना लगभग तय है।
कॉलेजों में विद्यार्थियों को प्रमोट करने के लिए पिछली कक्षा के परीक्षा परिणाम के पचास फीसदी अंक, वर्तमान कक्षा की आंतरिक परीक्षा के तीस फीसदी अंक और शिक्षकों की असेसमेंट के 20 फीसदी अंकों को आधार बनाकर परिणाम तैयार किया जाएगा।
यूजीसी के निर्देशानुसार एक नवंबर से नया शैक्षणिक सत्र शुरू किया जाना है। प्रदेश में बीते करीब दो माह से विद्यार्थियों को अगली कक्षाओं में प्रोविजनल आधार पर दाखिले देकर उनकी ऑनलाइन पढ़ाई भी शुरू कर दी गई है। ऐसे में अब परीक्षाएं लिए जाने की अब संभावना बहुत कम है। ऐसे में कैबिनेट बैठक में प्रमोट करने का फैसला होने के आसार अधिक हैं।