संवाददाता हेमलता मंडी :-
सऊदी अरब मे फंसे 3 हिमाचलियो को समाजसेवी चंद्रमोहन शर्मा ने घर पहुंचाया है। कोरोना वायरस के चलते सऊदी अरब मे नौकरी गंवा चुके सरकाघाट क्षेत्र के पिंघला निवासी संदीप कुमार, मटियारा निवासी लवनीश कुमार और धर्मपुर के चौकी निवासी मनोज कुमार घर वापस आने की गुहार लगा रहे थे ।
प्रदेश सरकार ने उन्हें घर लाने की कोई पहल नहीं की। चौकी गांव का मनोज कुमार कोरोना पाजटिव हो गया और उसने सोशल मीडिया के माध्यम से मदद की गुहार लगायी थी। सीएम जयराम ठाकुर व जलशक्ति मंत्री सहित अन्य नेताओं ने मनोज कुमार की गुहार पर उससे बात कर उनके इलाज की व्यवस्था घर लाने का भरोसा दिया। सऊदी अरब मे होटल व्यवसायी एवं सरकाघाट निवासी चंद्रमोहन शर्मा को युवाओं के सऊदी अरब मे फंसे होने की बात पता चली तो उन्होंने वहां की अंबैसी से संपर्क कर मनोज कुमार का इलाज करवाया ।
उसे नौकरी पर भी रखा। उसके बाद चंद्रमोहन शर्मा ने तीनो युवाओं को अपने खर्चे पर उनके घर पहंचाने मे मदद की है।तीनो युवाओं ने स्वदेश आते समय एक वीडियो बनाया और उसमे कहा कि विदेशी धरती पर उनके लिए चंद्रमोहन शर्मा ही सहारा बने। समाजसेवी का कहना है कि समाज के जरूरत मंद लोगों की मदद के लिए हर वक्त प्रयासरत रहता हु।