चमन ठाकुर:-
राजपूत कल्याण सभा चंबा ने जातिगत भेद-भाव पर भ्रमित करने व कंगना राणावत को धमकियां देने के संदर्भ में एडीसी चंबा के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा।
इस मौके पर अध्यक्ष भुपेंद्र जसरौटिया ने कहा कि हाल ही में कंगना राणावत ने एक टवीट के माध्यम से यह कहा था कि अब भारत में सब जाति धर्म के लोग मिलकर रहते हैं। कोई भेद भाव नहीं है। इसलिए एक बार संविधान की समीक्षा होनी चाहिए। ऐसा संविधान में कई बार हुआ है। लेकिन कुछ देश को जातिगत आधार पर बांटने वाली ताकतें सक्रिय होकर कंगना के उपर साजिश के तहत एफआईआर दर्ज़ करवा रही हैं।
जिसमें गुरूग्राम सहित कई अन्य जगहों पर भी यह कुचक्र रचा जा रहा है। इसके साथ मुंबई से राऊत जैसे लोग कंगना को सरेआम धमकियां दे रहे हैं। सभा के सदस्य भारत सरकार से अपील करते हैं जल्द इस बात का संज्ञान लेकर कंगना के उपर हुई एफआईआर निरस्त की जाए।
कंगना रणावत को धमकियां देने के संदर्भ में राजपूत कल्याण सभा चम्बा ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन !
By Jeevan Utsah
Updated on: