skip to content

जहरीली वस्तु का सेवन करने से मौत !

Updated on:

aqqaqa 1





संवाददाता हेमंत राणा 
नादौन, 16 अगस्त :- उपमंडल नादौन की भरमोटी खुर्द पंचायत के गांव  भरमोटी के 44 वर्षीय पवन कुमार की जहरीली वस्तु निगल लेने से मृत्यु हो गई है।  प्राप्त जानकारी के अनुसार पवन कुमार ह्रदय रोग से पीड़ित था व  उसने  गलती से किसी जहरीली दवाई का सेवन कर लिया।

पंचायत  प्रधान  निशू जाट सहित परिजनों ने उसे नादौन अस्पताल पहुंचाया परंतु डॉक्टर उसे बचा ना सकेा मृतक अपने पीछे तीन बेटे व पत्नी छोड़ गया है।  बताया जा रहा है कि मृतक हर्ट का मरीज था उसने गलती से गलत दवाई का उस समय सेवन कर लिया जब घर पर कोई नहीं  था परिजन घास आदि लाने के लिए खेतों में गए हुए थे। पवन की मौत पर गांव में शोक व्याप्त है।

नादौन अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर डा वीएस राणा ने बताया कि मृतक ने गलत दवाई का सेवन कर लिया था उसे वचाने का प्रयास किया गया लेकिन उसने दम तोड़ दिया। एसएचओ प्रवीण राणा ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।

Leave a Comment