चमन ठाकुर चंबा
भटियात के विधायक विक्रम सिंह जरयाल ने जल शक्ति विभाग की उठाऊ सिंचाई योजना लग्गा कुठेड का उद्घाटन किया। इस योजना की कुल लागत 39 लाख रुपये है जिसे जनता को समर्पित किया गया । इस योजना 15 हेक्टर कृषि भूमि सिंचित होगी। नई योजना के तहत हर खेत में सिंचाई के लिए वितरण प्रणाली का कार्य एचडीपीई पाइप के माध्यम से हिमकैड के अंतर्गत कराया जाए करवाया जाएगा।
जिसमें जल शक्ति विभाग के साथ-साथ कृषि विभाग भी कार्य करवाएगा इस योजना की अनुमानित लागत 27लाख 60 हज़ार का प्लान बनाकर स्वीकृति हेतु भेज दिया गया है ।मल निकासी योजना के अंतर्गत कनिष्ठ अभियंता कार्यालय व शिकायत कक्ष का उद्घाटन किया गया इसकी कुल लागत 20 लाख 20 हजार आई । मल निकासी योजना चुवाड़ी शहर का अन्य कार्य सुचारू रूप से चल रहा है।
इस योजना की लागत 19 करोड 18 लाख 70 हज़ार की राशि का प्रावधान किया गया है। पेयजल योजना सुधार के लिए इस वर्ष 10 लाख 50 हजार का बजट का प्रावधान किया गया है जिसका कार्य प्रगति पर है विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जल जीवन मिशन के तहत हर घर में कार्यशील नल लगवाने का कार्य जोरों से चल रहा है। जिसके तहत भटियात विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत 3755 नल लगाए जा चुके हैं तथा विधानसभा क्षेत्र में शेष 11382 नल लगाने हैं। जिसे अगस्त 2022 में पूरा किया जाएगा जबकि भारत सरकार का जल जीवन मिशन को पूर्ण करने का लक्ष्य 2024 तक का है ।
इस मौके पर भटियात के एसडीम बचन सिंह, अधिशासी अभियंता जल शक्ति राकेश ठाकुर, सहायक अभियंता पवन कौंडल, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग नरेंद्र चौधरी, मंडल अध्यक्ष दिव्य चक्षु ,भाजयुमो अध्यक्ष रितेश राणा, अनिक गुप्ता महामंत्री भाजयुमो, अंशुल सूर्यवंशी जिला सचिव एसटी मोर्चा व अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।