skip to content

ग्राम पंचायत शिलाई व बकरास का क्षेत्र कन्टेनमेंट जोन से किया बहार !

Updated on:

Photo 1598017668232 5

प्रदीप कल्याण नाहन
नाहन 03 सितम्बर :- जिला सिरमौर की ग्राम पंचायत शिलाई व ग्राम पंचायत बकरास में 2 अगस्त, 2020 को कोरोना पॉजिटिव मामला आने पर जिला दण्डाधिकारी सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने ग्राम पंचायत शिलाई में अतर सिंह संनिवास के उत्तर दिशा में बाल भारती पब्लिक स्कूल तक, दक्षिण दिशा में रक्षणा देवी के घर तक, पश्चिम दिशा में हेत राम के घर तक व पूर्व दिशा में गुलाब सिंह के घर तक का क्षेत्र तथा ग्राम पंचायत बकरास के समस्त क्षेत्र को कन्टेंमंेट जोन व बफर जोन घोषित किया था जिसे अब कन्टेंमेंट जोन से बाहर करने के आदेश जारी कर दिए गए है।

Leave a Comment