संवाद सहयोगी
उपायुक्त सोलन केसी चमन ने जिला के सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि लंबित पड़े विभिन्न राजस्व मामलों को शीघ्र अति शीघ्र निपटाया जाए, ताकि लोगों को किसी कठिनाई का सामना न करना पड़े। उपायुक्त बुधवार को सोलन जिला के राजस्व अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। केसी चमन ने कहा कि रोजमर्रा के जीवन में राजस्व मामले महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। तकसीम, इंतकाल, निशानदेही इत्यादि के संबंध में लोगों को प्रतिदिन राजस्व अधिकारियों से मिलना पड़ता है। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि आम आदमी को इनसे संबंधित विषयों में शीघ्र राहत प्रदान करने के प्रयास किए जाने चाहिएं।
उन्होंने कहा कि अधिकारियों को भूमि से संबंधित विषयों को सप्ताहवार एवं दैनिक आधार पर निपटाने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने सभी उपमंडलाधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री सेवा संकल्प 1100 तथा ई-समाधान वैबसाइट का नियमित अनुश्रवण करें तथा इन पर प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निपटारा सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आम आदमी की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग से शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल किए जा सकते हैं।
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार भूमिहीन परिवारों को नियमानुसार भूमि प्रदान करने के मामलों में शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित बनाई जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे सभी मामलों को संबंधित पटवारियों द्वारा जांच के उपरांत उच्चाधिकारियों को प्रेषित किया जाए। इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी सोलन अजय कुमार यादव, उपमंडलाधिकारी नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर, भारतीय प्रशासनिक सेवा की परिवीक्षाधीन अधिकारी रीतिका, उपमंडलाधिकारी कंडाघाट डा. संजीव धीमान, उपमंडलाधिकारी अर्की विकास शुक्ला, सहायक आयुक्त सोलन भानु गुप्ता, सोलन जिला के सभी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार बैठक में उपस्थित रहे।