प्रदीप कल्याण नाहन
नाहन 26 सितम्बर :- जिला सिरमौर के सराहां क्षेत्र में 28 सितम्बर से 2 अक्तूबर, 2020 तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।यह जानकारी देते हुए सहायक अभियन्ता विरेन्द्र सिंह ने बताया कि 11 के0वी सराहां व 11 के0वी बनाह की सेर फीडर के जरूरी रख रखाव व मुरम्मत के कार्य के चलते प्रातः 9 बजे से सांय 6 बजे तक मंडी खड़ाना, चरेच, मछलां, चमोड़ा, जोग, मताहन स्थानों पर तथा इस फीडर के अंतर्गत आने वाले सभी पंप हाउस में विद्युत आपूर्ति अवरूद्व रहेगी।