हमीरपुर 25 जुलाई;- सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य उपकेंद्रों में बड़ी संख्या में उपचार के लिए आने वाले मरीजों को दवाईयों के भारी-भरकम खर्चे की अब कोई चिंता करने की जरुरत नहीं है। केंद्र और प्रदेश सरकार स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से इन अस्पतालों और स्वास्थ्य उपकेंद्रों में उनके वर्गीकरण के अनुसार लगभग 330 आवश्यक दवाईयां पूरी तरह मुफ्त उपलब्ध करवा रही है। आवश्यक दवाईयां मुफ्त उपलब्ध करवाने की यह योजना विशेषकर गरीब और मध्यमवर्गीय मरीजों के लिए बहुत बड़ी राहत लेकर आई है।
हमीरपुर में ढाई वर्षों में मरीजों को मुफ्त दी इतने करोड़ की दवाईयां !
By Jeevan Utsah
Updated on:
लगभग ढाई वर्ष के दौरान प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में 80 करोड़ रुपये से अधिक की दवाईयां निशुल्क उपलब्ध करवाई गई हैं। हमीरपुर जिला के विभिन्न अस्पतालों और स्वास्थ्य उपकेंद्रों में भी प्रतिदिन हजारों मरीजों को कोई पैसा खर्च किए बगैर आवश्यक दवाईयां बड़ी आसानी से मिल रही हैं। लगभग ढाई वर्षों के दौरान जिला के सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य उपकेंद्रों में 7 करोड़ 63 लाख रुपये से अधिक की दवाईयों मरीजों को मुफ्त उपलब्ध करवाई गई हैं। जिला में एक मेडिकल कालेज अस्पताल के अलावा पांच नागरिक अस्पताल, चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और दो दर्जन से अधिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित कुल 39 सरकारी अस्पताल हैं। इनके अलावा जिले भर में 153 स्वास्थ्य उपकेंद्र भी कार्य कर रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने क्षेत्रीय अस्पताल या मेडिकल कालेज अस्पताल स्तर के चिकित्सा संस्थानों में निशुल्क दी जाने वाली आवश्यक दवाईयां की सूची में लगभग 330 दवाईयां शामिल की हैं। नागरिक अस्पतालों या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में 216 प्रकार की दवाईयां, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 106 और स्वास्थ्य उपकेंद्रों में निशुल्क दी जाने वाली आवश्यक दवाईयों की सूची में लगभग 43 दवाईयां शामिल की गई हैं।
इन मुफ्त दवाईयों के अलावा आम लोगों की सुविधा के लिए सरकारी अस्पतालों में जनऔषधी केंद्र भी खोले गए है। इन जनऔषधी केंद्रों में दवाईयां बहुत ही सस्ते दामों में दी जा रही है। अगर किसी मरीज के लिए डॉक्टर द्वारा लिखी गई कोई दवाई मुफ्त दवाईयों की सूची में नहीं आती है तो वह अस्पताल में ही स्थापित जनऔषधी केंद्र में उस दवाई को सस्ते दामों पर खरीद सकता है। जनऔषधी केंद्रों में लगभग हर प्रकार की दवाई बहुत की कम कीमत पर मिल जाती है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने गरीब एवं मध्यमवर्गीय मरीजों को लगभग 330 आवश्यक दवाईयां मुफ्त देने की योजना के साथ-साथ जनऔषधी केंद्रों में सस्ती दवाईयां उपलब्ध करवाकर बहुत बड़ी राहत प्रदान की है। जिला हमीरपुर के सभी चिकित्सा संस्थानों में ये दवाईयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाई जा रही हैं।