संवाददाता हेमलता मंडी :-
पोषण अभियान के तहत मनाए जा रहे राष्ट्रीय पोषण माह में बाल विकास परियोजना विभाग के माध्यम से बल्ह उपमंडल में हर तक अभियान का संदेश पहुंचाया जाएगा। यह बात एसडीएम कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में खण्ड समन्वय समिति बल्ह के अध्यक्ष व उपमण्डलाधिकारी डॉ. आशीष शर्मा ने कही।
उन्होंने पोषण अभियान को जन आंदोलन बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस मुहिम को सबकी भागीदारी से आगे बढ़ाया जाएगा ताकि कुपोषण की समस्या को जड़ से मिटाया जा सके। गौरतलब है कि 7 सिंतबर से आंरभ राष्ट्रीय पोषण माह 30 सितंबर तक मनाया जाएगा।
डॉ. आशीष शर्मा ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार सप्ताहवार विभिन्न विभागों के समन्वय से विविध गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा ताकि कुपोषण मुक्त समाज का निर्माण संभव हो। उन्होंने कहा कि सितम्बर माह के दूसरे सप्ताह में फेसबुक और व्हाट्सऐप के माध्यम से स्वास्थ्य व पोषाहार की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जाएगी और इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर सैमिनार-मीटिंग का आयोजन किया जाएगा।
परियोजना अधिकारी रिवालसर संगीता कपूर ने बैठक में बताया कि अति व अल्प कुपोषित बच्चों की पहचान की जा रही है और उनके स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिए लगातार निगरानी रखी जा रही है। इन बच्चों के शिशु विशेषज्ञ डाक्टरों को स्वास्थ्य जांच हेतु लाया जाएगा। संगीता कपूर ने कहा कि आंगवाड़ी केन्द्रों के नजदीक ग्राम स्तर पर किचन गार्डन स्थापित किए जाएंगे, जिनमें पौष्टिक सब्जियां इत्यादि उगाई जाएंगी।
बैठक मेें उपमण्डलाधिकारी (नागरिक) ने पोषण अभियान के तहत शपथ भी दिलाई ।
इस दौरान बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत गठित ब्लाक टास्क फॉर्स की समीक्षा बैठक की भी अध्यक्षता की। उन्होंने लिंगानुपात में सुधार के लिए किए जा रहे प्रयासों को और गति देने पर बल दिया।
बैठक में बाल विकास अधिकारी रिवालसर संगीता कपूर, खण्ड विकास अधिकारी बल्ह डी.रॉय विष्ट, तहसील कल्याण अधिकारी अनिता शर्मा, प्राथमिक खण्ड शिक्षा अधिकारी मुक्ता ठाकुर और बीरबल कटोच, स्वास्थ्य शिक्षक लक्ष्मी ठाकुर और मेघ सिंह, संतोष कुमार और रक्षा भाटिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।