चमन ठाकुर चंबा
तुनुहट्टी लाहडू मार्ग पर घारी नामक स्थान पर पैराफिट या क्रेश वैरियर लगाए होते तो शायद दो लोगों को अपनी जान से हाथ न धोना पड़ता । सर्पीली सड़कों पर चालक की मामूली चूक से गाड़ी खाई मे गिर सकती है। यह विभाग के अधिकारियो को भी पता है। लेकिन फिर भी मार्ग पर पर्याप्त पैराफिट नही है। इससे लोगो में विभाग के प्रति रोष है।
मंगलवार सुबह ककीरा के घारी नामक स्थान में एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी थी। हादसा में कार सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गई थी औऱ एक गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसका इलाज चल रहा है। हादसे मे अनिल कुमार व प्रवेश कुमार की मौत के बाद मातम का माहौल है। दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। वही प्रशासन की औऱ से घायल को 5 हज़ार और मरने वालों के परिवार को 10 दस हज़ार रुपये फोरी राहत दी गई। वही स्थानीय लोगो मे कमल विजय अजु हरदीप करण विजेंदर मोहन बिंदु और दीपक ठाकुर ने मांग की लोकनिर्माण विभाग से घारी नामक स्थान पर पुख्ता इंतजाम किया जाए ताकि दुर्घटनाओ पर अंकुश लग सके।
लोकनिर्माण विभाग के सहायक अभियंता नरेंद्र चौधरी का कहना है जिस स्थान से कार दुर्घटना हुई है उस जगह सीमेंट के पैराफिट लगाए गए थे। इस बरसात में भारी बारिश के कारण पैराफिट मलवे के साथ नीचे चला गया । जल्द उक्त स्थान पर दोबारा से नया पैराफिट लगा दिया जाएगा।