skip to content

कोरोना महामारी के चलते, नर्सिंग कोर्स के आवेदनों पर पड़ रहा असर !

Updated on:

a123 1

 

ब्यूरो

2 अक्टूबर कोरोना के कारण  से बंद पड़े शिक्षण संस्थानों और रोजाना सामने आ रहे संक्रमण के मामलों का असर नर्सिंग कोर्स के आवेदनों पर भी पड़ रहा है। बैच के समय से शुरू न होने और प्रशिक्षण के सुचारु रूप से चलने पर बने संशय को भी इसकी वजह माना जा रहा है।  नर्सिंग कोर्स में प्रवेश को आवेदनकर्ताओं की संख्या पांच हजार से अधिक रहती थी।

बीएससी नर्सिंग की 1200, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग की 150, एमएससी नर्सिंग कोर्स की सौ सीटों के लिए  आवेदन किए हैं। इनमें बीएससी नर्सिंग को ढाई हजार, पोस्ट बेसिक को करीब 500 और एमएडसी नर्सिंग को मुश्किल से 450 ने ही ऑनलाइन आवेदन किए हैं। आवेदनों की कम संख्या को देखते हुए विवि प्रशासन ने इन कोर्सों के लिए अब आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाने का फैसला लिया है। इन कोर्सेज के लिए प्रदेशभर में स्थापित परीक्षा केंद्रों में प्रवेश परीक्षाएं होनी हैं।

नर्सिंग कोर्स के लिए बढ़ाई आवेदन तिथि:- 

विवि के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. रणवीर वर्मा ने कहा कि बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक नर्सिंग और एमएससी नर्सिंग कोर्स में प्रवेश को ऑनलाइन आवेदन की तिथि 7 अक्तूबर तक बढ़ाई गई है। किन्हीं कारणों से आवेदन न कर पाने वाले निर्धारित तिथि तक आवेदन कर सकते हैं। इकीस  अक्तूबर को प्रवेश परीक्षा होनी है।

Leave a Comment