skip to content

विधायक आशा ने चुरहाड़ी में किया अखाड़े का उद्घाटन !

Updated on:


111 2


चमन ठाकुर चम्बा

विधायक आशा कुमारी ने बुधवार को उपमंडल डलहौजी की ग्राम पंचायत बाथरी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने चुरहाड़ी गांव में निर्मित बाबा लखदाता अखाड़े का उद्घाटन किया। अखाड़े का निर्माण कार्य तीन चरणों में पूरा हुआ है। प्रथम चरण में विधायक निधि के तीन लाख रुपये से अखाड़े का निर्माण, दूसरे चरण में दो लाख रुपये से सुरक्षा दीवार, तीसरे चरण में तीन लाख रुपये से अखाड़े की छत का निर्माण हुआ है।

आशा कुमारी ने चुरहाड़ी गांव के पहलवान अजय ठाकुर की सराहना की। वह युवाओं के लिए प्रेरणास्नोत हैं। अखाड़े का संचालन पहलवान अजय ठाकुर कर रहे हैं। वह क्षेत्र के युवाओं को पहलवानी के दावपेच सिखाते हैं। अखाड़े के अभाव में उन्हें युवाओं को प्रशिक्षण देने में दिक्कत होती थी।

 युवाओं ने विधायक से अखाड़े के निर्माण के लिए बजट उपलब्ध करवाने की मांग की थी। इसके लिए विधायक ने तीन चरणों में आठ लाख रुपये अखाड़े का निर्माण करने के लिए उपलब्ध करवाए। इस मौके पर बाथरी पंचायत के पूर्व प्रधान प्रकाश चंद, पूर्व उपप्रधान अनिल कुमार भी मौजूद थे

Leave a Comment