skip to content

पीजीटी टैक्स न भरने वाले वाहन चालकों के ऊपर विभाग कसेगा शिकंजा ।

Updated on:

aassdd 1


संवाददाता निकिता शर्मा 

सोलन :- आबकारी एवं कराधान विभाग ने ई-वे बिल में गड़बड़ी और पैसेंजर गुड्स टैक्स (पीजीटी) के बिना गाड़ियों को दौड़ाने वाले वाहन मालिकों पर शिकंजा कसा है। विभाग की टीम ने सोलन और आसपास के क्षेत्रों में निरीक्षण किया। विभाग ने ई-वे बिल में खामियों पर कार्रवाई कर दो वाहन चालकों को दबोचा है।

दोनों से 24,452 रुपये जुर्माना वसूला है। इसके अलावा पैसेंजर गुड्स टैक्स नहीं भरने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान कुल 118 वाहनों को जांचा गया। इन पर विभाग ने नियमानुसार 4,37,580 रुपये जुर्माना लगाया है। वाहन मालिकों ने बिना पीजीटी भरे वाहनों को चलाने का सिलसिला जारी रखा था। इससे सरकारी राजस्व को चूना लगाया जा रहा था। निरीक्षण के दौरान कुल 371 वाहनों को जांचा गया।

उधर, आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी विभाग हिमांशु आर पंवर ने कहा कि विभाग समय-समय पर कार्रवाई करता है। कहा कि दो मामले ई-वे बिल में गड़बड़ी और 118 मामले पीजीटी टैक्स जमा नहीं करने के सामने आए हैं। इन पर जुर्माना लगाया है। यह कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Comment