skip to content

उहल, कक्कड़ में इस तारीख को बंद रहेगी बिजली !

Updated on:

Photo 1598152644449 2

हमीरपुर 26 अक्तूबर:- विद्युत उपमंडल कक्कड़ में लाईनों की आवश्यक मरम्मत के चलते 28 अक्तूबर को कक्कड़, बजरोल, जंदड़ू, बौड़ू, उटपुर, उहल, मंडी जिला के गांव कुज्जाबल्ह, खजुरटी और साथ लगते गांवों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी।

 

बिजली बोर्ड लिमिटेड के सहायक अभियंता अंकज गुप्ता ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

Leave a Comment