चमन ठाकुर चंबा
आर्ट ऑफ लिविंग चंबा की ओर से चमीणू गांव में पौधारोपण अभियान चलाया गया। इसमें ईरा व सेवा हिमालया संस्था के पदाधिकारियों व सदस्यों ने भी सहयोग किया। इस दौरान औषधीय पौधे तुलसी, एलोवेरा, अर्जुन, कपूर, अश्वगंधा, आंवला, हरड़, बेहड़ा तथा देवदार के करीब 60 पौधे रोपित किए गए।
इस दौरान आर्ट ऑफ लिविंग चंबा के मीडिया प्रबंधक मनुज शर्मा ने कहा कि आर्ट ऑफ लिविंग की ओर विभिन्न विषयों पर कार्य किया जा रहा है। इसमें समाज के उत्थान सहित अन्य विषय शामिल हैं। उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि सभी लोग अपने स्तर पर पौधारोपण करें।
साथ ही पौधों की पेड़ बनने तक सुरक्षा का जिम्मा उठाएं, ताकि पौधारोपण करना सार्थक सिद्ध हो सके। कार्यक्रम में आर्ट ऑफ लिविंग के अध्यापक हेमंत पुरी, गुरुकुल चमीणू के इंचार्ज अरुण शर्मा, नीरव महाजन, विशाल कामरॉय, सुनील कुमार, विकास, रमेश, विजय, इरा संस्था से बबलेश ठाकुर, डॉ. सुनील के अलावा रेणु शर्मा, रमेश कुमार, गिरधारी, हासम, हनीफ, राजेश कुमार, जोगिंद्र, चमनलाल, अब्दुल्ला, सुमनी देवी, बणिया राम, तेविंदेर सिंह तथा राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।