skip to content

सोने और चांदी के दामों में आयदिन हो रहे हैं परिवर्तन, आज के दाम इस तरह से !

Updated on:

GOLD2BPICTURE

आज देश भर के सर्राफा बाजार में सोने के भाव में सुबह मामूली तेजी देखने को मिली। मंगलवार के बंद भाव के मुकाबले आज बुधवार 28 अक्टूबर को सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट गोल्ड 192 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आई। सोने का भाव 51235 रुपये पर खुला। वहीं चांदी का हाजिर भाव में 113 रुपये की तेजी आई। ये 62104 रुपये पर खुली।

दिवाली से पहले सोने की कीमतों में बदलाव, 839 रुपये टूटी चांदी:- 

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट  के मुताबिक 28 अक्टूबर 2020 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे !


27 अक्टूबर का फाइनल रेट:-

धातु 28 अक्टूबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) 27 अक्टूबर का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 51235 51043 192
Gold 995 (23 कैरेट) 51030 50839 191
Gold 916 (22 कैरेट) 46931 46755 176
Gold 750 (18 कैरेट) 38426 38282 144
Gold 585 ( 14 कैरेट) 29972 29860 112
Silver 999 62104 Rs/Kg 61991  Rs/Kg 113 Rs/Kg


आईबीजेए  के रेट देशभर में सर्वमान्य:-

बता दें किद्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी  शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक  देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

Leave a Comment