skip to content

हिमाचल प्रदेश में चार कोरोना संक्रमितों की हुई मौत !

Updated on:

 

Photo 1597743629348 19

ब्यूरो 

कोरोना संक्रमण की जारी मार के बीच हिमाचल में सोमवार को इस वायरस ने चार और मरीजों की जान ले ली है। इनमें से सोलन के बद्दी और किन्नौर के दो बुजुर्गों की मौत आईजीएमसी में हुई, जबकि कांगड़ा 35 वर्षीय युवा और चंबा के 75 वर्षीय बुजुर्ग ने भी संक्रमण के चलते जान गंवा दी।* इसके साथ राज्य में कोविड से मरने वालों का आंकड़ा भी 267 हो गया है।

उधर, सोमवार को प्रदेश में कोरोना के 168 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें सबसे ज्यादा 36 केस मंडी जिला में सामने आए हैं। इसके अलावा कुल्लू से 26, सिरमौर में 24, चंबा में 21, हमीरपुर में 16, कांगड़ा में 11, बिलासपुर में दस, ऊना में आठ, लाहुल-स्पीति में सात, सोलन में चार, शिमला में तीन और किन्नौर में दो नए मामले सामने आए हैं।* इन नए मामलों के बाद प्रदेश में कोरोना पीडि़तों की कुल संख्या अब 19135 तक पहुंच गई है।

राहत की बात यह है कि सोमवारको 201 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं और राज्य में अब तक ठीक होने वालों की संख्या 16242 हो गई है। हालांकि इसके बावजूद प्रदेश में अब भी कोरोना के 2593 एक्टिव मरीज हैं। गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए सोमवार को 2104 सैंपल भेजे गए थे। इनमें से खबर लिखे जाने तक 1848 सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, जबकि 134 सैंपल्स की पॉजिटिव। इसके अलावा 25 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी बाकी थी। 

सोमवार कोे मिले बाकी पॉजिटिव रविवारके शेष सैंपल्स की जांच में से हैं। हिमाचल में अभी तक कोविड के कुल 347471 सैंपलों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 328251 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। अभी तक 19135 लोग कोविड से ग्रसित हो चुके हैं। इसमें से 16241 बिल्कुल स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं, जबकि अब भी 2593 संक्रमित उपचाराधीन हैं।

Leave a Comment