संवाददाता विशाल कश्यप नाहन:-सम्पूर्ण भारत वर्ष में बढ़ते लवजेहाद और जेहाद के अन्य रूपों के खिलाफ आज हिन्दू जागरण मंच जिला सिरमौर ने जिला मुख्यालय नाहन में रोष प्रदर्शन कर जेहाद रूपी दानव का पुतला फूंक उपायुक्त सिरमौर को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में उन्होंने कहा कि सरकार ऐसी घटनाएं रोकने के लिए जल्द से जल्द प्रभावी कानून बनाए ताकि सभी दोषियों को कठोर से कठोर दंड दिया जा सके।
रानी झांसी पार्क नाहन में पहले हरियाणा के फरीदाबाद में लव जेहाद की शिकार निकिता तोमर को श्रद्धांजलि दी गयी उसके बाद अनेको कार्यकर्ताओ ने रोष जुलूस निकाल कर दिल्ली गेट पर जिहाद का पुतला फूंका । मौके पर भारी संख्या में महिलाएँ और अन्य कार्यकर्ताओं ने लव जेहाद और अन्य जेहाद के खिलाफ नारे बाजी कर रोष जताया । हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष अंकुर अग्रवाल ने जेहाद के खिलाफ कड़े कानून बनाने की मांग की साथ ही हिन्दू समाज से जागृत होकर प्रतिकार करने की अपील की ।
मौके पर प्रदेश सचिव मानव शर्मा , प्रदेश कोषाध्यक्ष शिव कुमार गर्ग, जिला युवा मंत्री सुमित गुप्ता, नाहन ईकाई सचिव अमित गौतम, वीरांगना वाहिनी प्रमुख निशा अग्रवाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे