ब्यूरो:-
हिमाचल के कुल्लू जिले के बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी के कोरोना संक्रमित आने से हड़कंप मच गया है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वे बंजार स्थित अपने घर पर होम क्वारंटीन हो गए हैं। प्रशासन ने उनके घर को कंटेनमेंट जोन तथा आसपास के इलाके को बफर जोन बनाया है। विधायक एक अक्तूबर को जिला मुख्यालय कुल्लू में वन मंत्री राकेश पठानिया से मिले और अगले दिन सुबह वे मनाली के सासे हेलीपैड में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के संपर्क में आए।
इसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई थी। उनके पीएसओ समेत अन्य स्टाफ भी होम क्वारंटीन हो गया है। उधर, सीएमओ कुल्लू डॉ. सुशील शर्मा ने कहा कि विधायक सुरेंद्र शौरी ने अपना सैंपल कहां दिया और उनकी रिपोर्ट कब आई उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। एसडीएम बंजार हेमचंद वर्मा ने कहा कि उन्हें लिखित में कुछ भी नहीं आया है। विधायक के घर को कंटेनमेंट जोन बनाया है। डीसी कुल्लू से इस बारे संपर्क किया गया तो उनका फोन नेटवर्क कवरेज क्षेत्र से बाहर था।