हमीरपुर 13 अक्तूबर :- कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के कारण भोरंज की ग्राम पंचायत जाहू और पांडवीं के एक-एक वार्ड में कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। जिलाधीश हरिकेश मीणा ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं और ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए है।
आदेश के अनुसार ग्राम पंचायत जाहू के वार्ड नंबर 7 गांव जाहू कलां में तिलक राज चड्ढा का घर और ग्राम पंचायत पांडवीं के वार्ड नंबर 7 गांव बगेटू में होशियार सिंह का घर कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।