झंडुत्ता विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कोसरिया के गांव बछरेटू में एक जेसीबी मशीन जमीन धंसने से डंगे के नीचे जा गिरी । मिली जानकारी के अनुसार कल रात को तकरीबन 9 बजे ग्राम पंचायत कोसरिया के तहत गांव बछरेटू मे एक जेसीबी जमीन धंसने के कारण नीचे जा गिरी । ड्राइवर ने बताया कि कल रात को 9:00 बजे वह जेसीबी को लेकर जा रहा था तो अचानक जमीन धंसने से जेसीबी पलट गई ओर एक पेड़ से अटक गई जिसमें उस की जान बाल बाल बच गई।
बछरेटू में देर रात हुआ बड़ा हादसा, जानिये पूरी खबर रिपोर्ट में !
By Jeevan Utsah
Updated on:
संवाददाता अमित शाहतलाई :-
आज वीरवार को क्रेन की सहायता से जेसीबी को निकाला गया। ग्राम पंचायत कोसरिया के प्रधान विजय कुमार ने बताया कि कल शाम को गांव के लोगों के द्वारा जानकारी मिली तो उन्होंने बताया कि कल शाम को तकरीबन 9:00 बजे जेसीबी के गिरने की सूचना मिली तो उन्होंने मौके पर आकर देखा कि जेसीबी नीचे गिरी हुई और पेड़ के साथ अटक गई थी जिसमें ड्राइवर को मामूली सी चोटे लगी है । आज जेसीबी को क्रेन की सहायता से निकाला गया ।