संवाददाता सुमित सोनी शाहतलाई
रोगी कल्याण समिति की वार्षिक मीटिंग संपन्न हुई जिसमें बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक जीतराम कटवाल जी ने शिरकत की जिसमें पूरे साल भर में रोगी कल्याण समिति द्वारा किए गए कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया।
जिसकी अध्यक्षता झंडुत्ता एसडीएम विकास शर्मा ने की इस मौके पर झंडुत्ता खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविंद टंडन ,डॉ दिव्यांश राणा और फार्मासिस्ट प्यारे लाल सोनी तथा संजय भारद्वाज , साथ ही में नगर पंचायत तलाई के अध्यक्ष उपाध्यक्ष वह क्रमशः पार्षद भी उपस्थित रहे .. और साथ ही में समस्त विभागों के मुख्य अधिकारी भी उपस्थित रहे… जिसमें 2020 और 2021 के बजट को पारित किया गया। मुख्य रूप से x ray machine ,CGC machine, aur lab ki facility bhi भी शुरू की जा रही है और साथ ही में एक और डॉक्टर की उपलब्धि कराई जा रही है।