प्रदीप कल्याण नाहन
मंगलवार देर नाहन में हुआ बड़ा सड़क हादसा, गहरी खाई में जा गिरी पिकअप विधानसभा क्षेत्र के सुरला के समीप डूकी में सड़क हादसा हादसा हो गया, जिसमें 11 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यह सभी लोग एक धार्मिक समारोह में शामिल होने जा रहे थे अचानक चालक गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी खाई में जा गिरी।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को खाई से निकाला और उन्हें 108 एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया। दुर्घटना में घायल सभी लोगों का डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में उपचार चल रहा है जिनमें से 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलते ही स्थानीय बीजेपी विधायक डॉ राजीव बिंदल भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे और घायलों का कुशलक्षेम पूछा उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना।