आज ज्वालामुखी युवा कांग्रेस के ओबीसी सेल के पदाधिकारियों जुगेश चौधरी, अनिकेत चौधरी, मनीष चौधरी, प्रवीण चौधरी, कपिल चौधरी, बंटी चौधरी, उदित, विशाल, विनोद चौधरी, विक्की, लकी ने पूर्व सीपीएस नीरज भारती की गिरफ्तारी को लेकर उपमंडल ज्वालामुखी के नायब तहसीलदार के माध्यम से राज्यपाल महोदय को ज्ञापन पत्र भेजा ।
युवा कांग्रेस ओबीसी सेल के पदाधिकारियों ने कहा कि पूर्व सीपीएस नीरज भारती की गिरफ्तारी लोकतंत्र की हत्या है। सरकार के इशारे पर यह गिरफ्तारी हुई है। यह भावनाएं भड़काने नहीं, बल्कि राजनीतिक प्रतिशोध का मामला है। नीरज अक्सर भाजपा को सोशल मीडिया पर घेरते रहे हैं, उसके चलते ही सरकार ने नीरज पर देशद्रोह का मामला दर्ज कराया है। यह पूरी तरह से सुनियोजित है। उन्होंने महामहिम राज्यपाल महोदय से आग्रह किया कि पूर्व सीपीएस की रिहाई जल्दी सुनिश्चित कराएं। सीआईडी ने तीन दिन तक पूछताछ के नाम पर नीरज भारती को प्रताड़ित किया, उसके बाद गिरफ्तारी दिखाई !
युवा कांग्रेस के ओबीसी सेल के पदाधिकारियों ने कहा है कि युवा कांग्रेस का युवा ओबीसी वर्ग नीरज भारती के साथ खड़ा है। अगर नीरज भारती की रिहाई जल्दी नहीं हुई तो युवा ओबीसी वर्ग के समस्त कार्यकर्ता आंदोलन छेड़ने को मजबूर होंगे। अगर सरकार के गलत निर्णयों पर कोई सवाल उठाता है तो उस देशद्रोही करार दे दिया जाता है। ऐसा माहौल देश में पहले कभी नहीं रहा। सरकारों के नाम पर तानाशाही चल रही है। उन्होंने कहा कि सरकार विपक्षी नेताओं के उत्पीड़न के बजाए विकास कार्यों पर ध्यान दे।