skip to content

जिला में दो वार्डों से हटाई कंटेनमेंट जोन की पाबंदियां !

Updated on:

CANTAINMENT 1

हमीरपुर 13 अक्तूबर:- कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए जिला की दो ग्राम पंचायतों के दो वार्डों के कुछ क्षेत्रों एवं मकानों को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है। 


इन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण का कोई भी नया मामला सामने नहीं आने पर जिलाधीश हरिकेश मीणा ने एक आदेश जारी करते हुए इनमें कंटेनमेंट जोन की पाबंदियां समाप्त कर दी हैं।
  

आदेश के अनुसार नादौन की ग्राम पंचायत लहड़ा के वार्ड नंबर 7 गांव हटली (गलोड़) और हमीरपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत ताल के वार्ड नंबर 5 गांव ताल में कंटेनमेंट जोन की पाबंदियां समाप्त कर दी गई हैं।

Leave a Comment