skip to content

सनोली गांव में जल्द लगेगी ओपन एअर जिम, सोलर व एलईडी लाईट्स – पकंज सहोड़

Updated on:

a0011223 1

सत्यदेव शर्मा सहोड़

ऊना :-  सदर विधानसभा क्षेत्र के गांव सनोली में जल्द ही ओपन जिम, सोलर और एलईडी लाईट्स जिला पार्षद फंड के तहत लगाई जाएंगी। यह जानकारी जिला परिषद वार्ड 10 रायपुर सहोड़ां से जिला पार्षद पंकज सहोड़ ने दी। इस बारे में कुछ दिन पहले गांव पंचायत सनोली का युवक मंडल तथा जय दुर्गे रामलीला कमेटी के सदस्यों का एक शिष्टमंडल जिला पार्षद पकंज सहोड़ से मिला था। इसमें दीपक कुमार, महेश कुमार, सतपाल शर्मा, रमनकांत, अनमोल शर्मा, अश्वनी शर्मा, राहुल शर्मा, हिमांशु, निखिल, गौरव शर्मा, अनामिका, अजय, ललित, रोहित शर्मा, चेतन शर्मा, राघव शर्मा, विशाल धीमान व ऊषा रानी समेत अनेक युवा शामिल रहे। उन्होंने जिला पार्षद पंकज सहोड़ से गांव में ओपन जिम, सोलर लाईट तथा एलईडी लाईट्स लगवाने की मांग उठाई। जिस पर पंकज सहोड़ इस मांग को जिला परिषद की मासिक बैठक में उठाया।

जिला परिषद अध्यक्ष ने उनकी मांग को मानते हुए गांव सनोली में ओपन एअर जिम, सोलर तथा एलईडी लाईट्स लगाने की मंजूरी प्रदान की। अब जल्द ही गांव सनोली में ओपन एअर जिम, सोलर तथा एलईडी लाईट्स लगवाने का काम शुरू हो जाएगा। उधर, सनोली के जय दुर्गे रामलीला कमेटी तथा युवक मंडल के सदस्यों ने जिला पार्षद पंकज सहोड़ का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि युवा जिला पार्षद पकंज सहोड़ ने सनोली गांव के युवाओं की समस्याओं को समझते हुए चंद दिनों में ही हल करके एक प्रशसंनीय कार्य किया है।

Leave a Comment