प्रदीप कल्याण नाहन
हिमाचल प्रदेश एजुकेशन रेगुलेटरी कमीशन के चेयरमैन नवनियुक्त चैयरमेन रिटायर्ड मेजर जनरल अतुल कौशिक ने कहा है कि प्रदेश में शिक्षा की बेहतर गुणवत्ता पर जोर दिया जाएगा और निजी शिक्षण संस्थानों की मनमानी को खत्म किया जाएगा। चेयरमैन बनने के बाद शनिवार देर शाम अतुल कौशिक पहली बार देर शाम पैतृक शहर नाहन पहुंचे । यहां पहुंचने पर अंतर्राष्ट्रीय अल्ट्रा मैराथन धावक सुनील शर्मा और युवा खिलाड़ियों द्वारा उनका स्वागत किया गया।
जिला सिरमौर से संबंध रखने वाले भारतीय सेना से सेवानिवृत्त मेजर जनरल अतुल कौशिक को हिमाचल प्रदेश सरकार में एजुकेशन रेगुलेटरी कमीशन का चेयरमैन बनाया गया। मिडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्य तौर पर दो बिंदुओं पर काम करेंगे। सबसे पहले शिक्षा की गुणवत्ता में जो किन्ही कारणों से कमी आई है उसमें सुधार किया जाएगा दूसरा कुछ निजी शिक्षण संस्थानों द्वारा जो मनमाने ढंग से फीस वसूली जा रही है उन पर अंकुश लगाने के लिए वह अपनी शक्तियों का प्रयोग करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि निजी शिक्षण संस्थान में भी युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले इस दिशा में भी प्रयास किए जाएंगे।
जिला मुख्यालय नाहन के चंबा मैदान में सन लवर स्पोर्ट्स क्लब की ओर से हिमाचल प्रदेश एजुकेशन रेगुलेटरी कमीशन के चेयरमैन रिटायर्ड मेजर जनरल अतुल कौशिक के नाहन पहुंचने पर देर शाम स्वागत किया। युवा खिलाड़ियों ने केक काटा और चेयरमैन बनने पर उनको बधाई दी। अंतरराष्ट्रीय अल्ट्रा मैराथन धावक सुनील शर्मा ने बताया कि अतुल कौशिक युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत है। उनके चेयरमैन बनने से युवाओं को उम्मीद है कि भविष्य में उन्हें केरियर संबंधी उचित मार्गदर्शन मिलेगा।