skip to content

जिला हमीरपुर में इस तारीख को होंगी ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता !

Updated on:

as143 1

हमीरपुर 24 सितंबर :- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वें जयंती वर्ष के समापन के उपलक्ष्य पर जिले में एक सप्ताह तक आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की कड़ी में जिला भाषा अधिकारी कार्यालय एक अक्तूबर को स्कूली विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित करेगा।

जिला भाषा अधिकारी निक्कू राम ने बताया कि स्वच्छता और नशामुक्ति विषयों पर आधारित इस प्रतियोगिता में छठी से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। प्रतिभागी अपनी पेंटिंग्स जिला भाषा अधिकारी कार्यालय के ईमेल डीएलओहमीरपुर520 एट द रेट जीमेल डॉट कॉम पर मेल कर सकते हैं। ये पेंटिग्स डाक के माध्यम से भी जिला भाषा अधिकारी कार्यालय को भेजी जा सकती हैं। विद्यार्थी अपनी पेंटिंग पर मोबाइल नंबर और अपना पता अवश्य लिखें।

Leave a Comment