इस दौरान ट्रक ड्राइवर भी दहशत में आ गया लेकिन टैक्सी ड्राइवर के मुंह से खून बहता देख ट्रक ड्राइवर मामले को समझ गया और उसने ट्रक को तेजी से भगाया और कंदरौर की तरफ पहुंच गया। बीच रास्ते में ट्रक चालक ने पुलिस को फोन कर दिया थोड़े ही समय बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायल टैक्सी चालक को अस्पताल पहुंचाया लेकिन वहां उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने रात को ही टैक्सी नंबर के आधार पर आसपास के तमाम राज्यों की पुलिस को सूचित कर दिया था जिसके आधार पर कत्ल में शामिल 4 लोगों को हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक का नाम हरीश कुमार है वह शिमला जिले के जुब्बलहट्टी इलाके का रहने वाला है सूत्रों ने बताया कि हरीश कुमार से चारों हमलावरों ने शिमला के कंडाघाट से टैक्सी पार्किंग पर ली थी और चिंतपूर्णी जाने के लिए कहा था। हरीश कुमार टूटू में ही रहता था। पुलिस हरीश के शव का पोस्टमार्टम करवा रही है। इस संबंध में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।