skip to content

जिला सिरमौर में आज एक नया कोरोना मामला आया सामने!

Updated on:

20200313 In Resident 6

नाहन प्रदीप कल्याण :- जिला सिरमौर में आज शाम एक नया कोरोना मामला सामने आया है।
आज 163 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 162 नेगेटिव आये थे लेकिन एक पॉजिटिव आया है जोकि 18 वर्षीय युवक है।
पॉजिटिव आया युवक बुलंदशहर से 02 जुलाई को जिला में आया था। युवक को कोविड केयर सेन्टर त्रिलोकपुर शिफ्ट कर दिया गया है और उसकी कांटेक्ट हिस्ट्री का पता लगाया जा रहा है।
जिला में अब एक्टिव केस की संख्या 5 हो गई है।

Leave a Comment