skip to content

जिला हमीरपुर के लिए आई बड़ी खुशखबरी !

Updated on:

Photo 1601458217678 1

हमीरपुर 30 सितंबर :- जिला मुख्यालय के निकटवर्ती धार्मिक स्थल गसोता मंदिर और इसके आसपास के क्षेत्र को एक बड़े धार्मिक एवं पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए उपायुक्त हरिकेश मीणा ने विशेष पहल की है,और इस क्षेत्र के लिए वह स्वयं एक बड़ी योजना का खाका तैयार कर रहे हैं। विभिन्न विभागों और स्थानीय लोगों के सहयोग से इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए उन्होंने मंगलवार शाम को एक बार फिर अधिकारियों के साथ गसोता का दौरा किया।

इस अवसर पर हरिकेश मीणा ने मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण, पंचवटी पार्क की स्थापना और पुराने तालाब को एक बड़े स्वीमिंग पुल के रूप में विकसित करने की संभावनाओं को लेेकर एसडीएम डॉ. चिरंजी लाल चौहान, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों, मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों तथा स्थानीय लोगों के साथ व्यापक विचार-विमर्श किया।

उपायुक्त ने कहा कि गसोता मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण और अन्य विकास कार्यों के संबंध में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के अलावा मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों तथा स्थानीय लोगों के सुझाव भी लिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन सभी कार्यों को चरणबद्ध ढंग से अमलीजामा पहनाया जाएगा तथा इस स्थल को एक बड़े धार्मिक एवं पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।

Leave a Comment