ब्यूरो
ज़िला प्रशासन द्वारा धर्मशाला में ”अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस” का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ ज़िला कार्यक्रम अधिकारी रंजीत सिंह द्वारा मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर किया गया। उन्होंने कहा कि मोबाइल वैन के माध्यम से तकरीबन 50 किलोमीटर के अंतर्गत आने वाले गांवों के लोगों को बेटियों की सुरक्षा एवं उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।
उन्होंने कहा कि बालिका दिवस को मनाने का उद्देश्य समाज में बेटियों के प्रति मानसिकता में सकारात्मक परिवर्तन लाना, बच्चियों की सुरक्षा के प्रति समाज में संवेदनश्ीलता बढ़ाना और इसके लिए सामाजिक सहभागिता की भावना को प्रगाढ़ करना है। उन्होंने कहा कि आजकल बेटियों के जन्म दिन को भी बेटों की तरह ही मनाया जा रहा है, जोकि एक सुखद अनुभूति है। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वह बेटियों को उच्च शिक्षा दिलाने में कमी न रखें। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के बिना समाज का चहुंमुखी विकास संभव नहीं है। उज्जवल कल के लिए बेटियों का सशक्तिकरण आवश्यक है। प्रदेश सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं आरम्भ की गई हैं।
इस दिवस को बेहतरीन बनाने के लिए विभाग द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें पोस्टर प्रतियोगिता में ब्लॉक पंचरूखी से स्नेहा प्रथम, भवारना ब्लॉक से निंदिया दूसरे स्थान पर और ब्लॉक रैत से अक्षिता तृतीय स्थान पर रही। वीडियो अवेयरनेस में बैजनाथ की राधिका प्रथम, देहरा ब्लॉक की प्रियांशी दूसरे और नगरोटा बगवां ब्लॉक की कशिश तीसरे स्थान पर रही। ऑडियो अवेयरनेस में ब्लॉक धर्मशाला से रिंकी धीमान ने प्रथम, ब्लॉक नगरोटा बगवां से रीना देवी ने दूसरा और कांगड़ा ब्लॉक की निमो देवी तीसरे स्थान पर रही।