skip to content

जिला की समस्त पंचायत समितियों के निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन के लिए अधिसूचना की जारी !

Updated on:

10 17 306981705mo 3 2

हमीरपुर, 16 सितंबर :-  उपायुक्त श्री हरिकेश मीणा ने हिमाचल प्रदेश पंचायती राज नियम (निर्वाचन) 1994 के नियम 8 के अन्तर्गत हमीरपुर जिला की समस्त पंचायत समितियों के निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन के लिए प्राधिकृत अधिकारियों की नियुक्ति से संबंधित अधिसूचना जारी की है।

अधिसूचना के अनुसार ग्राम पंचायतों के विभाजन/पुनर्गठन/सृजन की अंतिम अधिसूचना शीघ्र जारी होने वाली है जिसके मद्देनजर नई गठित होने वाली ग्राम पंचायतों तथा गठन से प्रभावित होने वाली ग्राम पंचायतों के निर्वाचन क्षेत्रों का परिसीमन किया जाना है। परिसीमन का यह कार्य अंतिम अधिसूचना जारी होने के पश्चात अगले दिन से आरम्भ होना है। जिला में पंचायत समिति नादौन का परिसीमन तैयार करने के लिए उपमंडलाधिकारी (ना.) नादौन, पंचायत समिति हमीरपुर व बमसन के लिए उपमंडलाधिकारी (ना.) हमीरपुर, पंचायत समिति सुजानपुर के लिए उपमंडलाधिकारी (ना.) सुजानपुर, पंचायत समिति भोरंज के लिए उपमंडलाधिकारी (ना.) भोरंज तथा पंचायत समिति बिझड़ी के लिए उपमंडलाधिकारी (ना.) बड़सर को प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किया गया है।

हिमाचल प्रदेश पंचायती राज (निर्वाचन) नियम 1994 के नियम 5 व 6 के अंतर्गत एक अन्य अधिसूचना जारी करते हुए उपायुक्त ने समस्त विकास खंड अधिकारियों को उनके संबंधित विकास खंड की ग्राम पंचायतों के निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन को तैयार करने तथा निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन का प्रकाशन करने हेतु प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किया है।

Leave a Comment